Kedarnath में लैंडिंग के समय हेली एंबुलेंस क्रैश, पीछे का हिस्सा टूटा, बाल-बाल बचे डॉक्टर

Share

केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एक हेली एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। Kedarnath Helicopter Crash ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस के रूप में यह सेवा चलती है, जो केदारनाथ में मरीज को लेने आई थी। दिल्ली में दो डॉक्टर वह पायलट सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। यह घटना हेलीपैड से 20 मी पर पहले हुई। बताया गया कि इमरजेंसी मेडिकल सेवा के तहत ही हेलीकॉप्‍टर मरीज को लेने केदारनाथ आया था। हादसा शनिवार यानि आज का है जब केदारनाथ हेलिपैड से 20 मीटर पहले एम्स का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया। पायलट समेत सभी सवारी सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त साझेदारी से हो रहा है।