चारधाम के लिए मंगलवार से यानी आज से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। 15 जून को केदारनाथ धाम क्षेत्र में हुई हेलिकाप्टर दुर्घटना के बाद चारधाम के लिए हेली सेवा के संचालन को बंद कर दिया गया था। Chardham Yatra Heli Service उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ सोनिका ने बताया कि हेली सेवा संचालन आज से शुरू हो गया है। वहीँ लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर डीजीसीए के द्वारा कार्रवाई भी करी जाएगी। साथ ही हमारे विभाग के द्वारा आपस में समन्वय बैठाने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया। इसमें मौसम की जानकारी और डीजीसीए से संबंधित नियमों का पालन भी करना होगा। उत्तराखंड में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए, जिसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए।