केदारनाथ यात्रा रूट पर एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश, सड़क पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Share

केदारनाथ यात्रा रूट पर बडासू क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते अचानक सड़क पर लैंड हुआ। क्रैश हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बाताया जा रहा है। Kedarnath Sirsi Helicopter Crash हेलीकॉप्टर ने सिरसी हेलीपैड से यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी कारणों या अन्य सतर्कता के चलते उसे हेलीपैड के बजाय सड़क पर उतारना पड़ा। खुशकिस्मती से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान एक कार चपेट में आ गई। इस घटना की सूचना तत्काल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।