केदारनाथ से ताज़ा अपडेट: शुरू हुई हेलीकॉप्टर सर्विस, घटनास्‍थल पर जाएगी DGCA की टीम

Share

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे (Kedarnath Helicopter Crash) के बाद हर कोई सन्न है। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच आज से शुरू होगी। इस दुर्घटना में पायलट और 6 यात्रियों समेत सात की मौत हो गई थी। अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि मौसम इसकी वजह था। नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव सी रविशंकर ने बताया कि जांच के लिए DGCA और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम बुधवार को देहरादून से घटनास्थल पर जाएगी। प्रशासन की ओर से राहत कार्य पूरे होने तक की हेली सेवा रोकी गई थी। बुधवार से हेली सेवा पहले की तरह सुचारू कर दी गई है। 

अभी केदारनाथ में नौ कंपनियां हेली सेवाओं का संचालन कर रही हैं। यहां हर घंटे छह हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति हैं। केदारनाथ में हर दिन 55 से लेकर 60 बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे प्रथम दृष्ट्या खराब मौसम व बादलों का आना कारण माना जा रहा है, लेकिन इसके सही कारण DGCA की टीम के निरीक्षण के बाद ही सामने आएंगे। ये टीम प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने के साथ ही केदारनाथ हेलीपैड पर तैनात हेली कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी जानकारी लेगी। साथ ही Kedarnath Helicopter Crash दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेगी।