Kedarnath Yatra: नौ कंपनियों के हेलीकॉप्टर पहुंचाएंगे केदारनाथ, ब्लैक टिकटिंग और धोखाधड़ी से मिलेगी मुक्ति

Share

Kedarnath Yatra Helicopter: 22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन तैयारी में जुटे हैं। वहीं, इस बार केदानाथ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हवाई सेवा के नियमों में कई बदलाव किए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए इस बार भी नौ एविएशन कंपनियों के साथ अनुबंध किया जाएगा। इसके लिए एविएशन कंपनियों से दो मार्च तक निविदाएं मांगी गई है। हेली सेवा संचालन के लिए कंपनियों का चयन और किराया तय होने के बाद अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने की संभावना है। वहीं, इस बार हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी जा रही है। इस बार भी नौ कंपनियों के साथ ही हेली सेवा के लिए तीन साल का अनुबंध किया जाएगा।

दरअसल इस बार नागरिक उड्डयन विभाग राज्य में हवाई सेवाओं को लेकर कुछ नए बदलाव करने जा रहा है। जिसके बाद हवाई सेवा को लेकर ब्लैक टिकटिंग और धोखाधड़ी से श्रद्धालु मिलने की उम्मीद है। इस बार हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को दी जा रही है। माना जा रहा है कि आईआरसीटीसी को टिकट की जिम्मेदारी देने पर पारदर्शी टिकट की बिक्री हो सकेगी। इससे पहले गढ़वाल मंडल विकास निगम इस जिम्मेदारी को देख रहा था। उधर डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम का मतलब टिकट की मांग बढ़ने के साथ हेलीकॉप्टर सेवा के दाम भी बढ़ाए जाएंगे। इससे भी ब्लैक टिकटिंग कम होगी। उधर जिन टिकट को आरक्षित रखा जाएगा। उन्हें अति आवश्यक स्थिति में श्रद्धालुओं या वीवीआइपी के साथ स्टाफ को उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यूकाडा को फुलप्रूफ सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाले ऑपरेटर के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। संभवत 2 मार्च तक टेंडर खोल दिए जाएंगे. हेलीकॉप्टर ऑपरेटर को 3 साल के लिए टेंडर दिया जाएगा।