हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के रुड़की क्षेत्रान्तर्गत गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें दोनों पक्षों के करीब 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में साल 2019 में भी जमीनी विवाद को लेकर विवाद हो चुका है। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। रुड़की के पनियाला गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, वहीं दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई।
हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत कराया। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।