दुखद खबर: उत्तराखंड में यहाँ अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 1 घायल

Spread the love

Chamoli: उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है। संकरे पहाड़ी रास्तों पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर चमोली से सामने आ रही है जहां आज नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता हैै। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी अपनी टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार वाहन नम्बर UK16A9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है। कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।