यहां 9 हजार की रिश्वत रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, फिर विजिलेंस ने करी गिरफ्तारी…

Share

ऊधमसिंहनगर: उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में रिश्वतखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने सितारगंज तहसील से कानूनगो को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने बंदोबस्त के प्रभारी सर्वे कानूनगो को नौ हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा। आरोप है कि दाखिल खारिज कराने के एवज में उन्होंने किसान से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी।

कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित रिश्वतखोर को एकांत स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर पीड़ित को केमिकल लगे नोट पकड़ाकर भेजा था। जैसे लेखपालने रिश्वत लेने के लिए पीड़ित को निर्धारित स्थान पर बुलाया उसे दबोच लिया गया।

विजलेंस टीम के अधिकारियों के मुताबिक सितारगंज के पटवारी असरफ अली ने एक व्यक्ति से जमीन की दाखिल खारिज कराने को लेकर 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित द्वारा आरोपी को 6 हजार रुपए भी दे दिए थे। लेकिन पटवारी ज्यादा की डिमांड करने लगा था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत विजलेंस टीम हल्द्वानी की गई थी। टीम ने आज पीड़ित के घर पैसे लेने आए पटवारी असरफ अली को नौ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। जिसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी ले गई है।