देहरादून SSP की बड़ी कार्रवाई, यहां चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड, ये है मामला…

Share

Dehradun News: देहरादून पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बड़ी कार्यवाही की है। मामले में चौकी इंचार्ज सहित एक सिपाही पर गाज गिरी है। मित्रलोक कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत चौकी प्रभारी बिंदाल चौकी इंचार्ज कमल सिंह रावत को दी। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेने से इंकार कर दिया। यही नहीं शिकायतकर्ता के साथ उन्होंने अभद्रता भी की। जिस पर पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी और पुलिस महानिदेशक से की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज कमल सिंह रावत के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं दूसरी ओर एसएसपी की ओर से प्रेमनगर थाने में दर्ज एक मुकदमे की विवेचना चौकी प्रभारी लक्खीबाग संदीप कुमार को दी गई थी। चौकी प्रभारी की ओर से लगातार इस मामले में शिथिलता व लापरवाही बरती जा रही थी। जिस पर एसएसपी ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।

दून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनपद के अभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी इस तरह के कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ताओं की ओर से दी जाने वाली शिकायत का त्वरित निस्तारण करें। शिकायतकर्ता के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसआइ ओमप्रकाश को बिंदाल चौकी व एसआइ प्रवीन सैनी को लक्खीबाग चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।