इधर UKSSSC भर्तियां हुई रद, उधर गिरफ्तारियों ने साधी चुप्पी

Share

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की एक के बाद एक परीक्षा लीक सामने आने के बाद अब सरकार ने वाहन चालक, आईअीआई में अनुदेशक और कर्मशाला निदेशक, मत्स्य निदेशक, पुलिस रैंकर्स और पुलिस दूरसंचार में हेड कांस्टेबल की परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं। इन भर्तियों को लेकर सीधे आरोप तो नहीं थे, फिर भी सरकार ने संदेह के आधार पर इन्हें निरस्त करना ही ठीक समझा। UKSSSC की ओर से पूर्व में आयोजित की जा चुकी पांच भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। बेराजगार युवा इन परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। इधर, कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियल) परीक्षा के मामले में आदेश के बावजूद अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

स्नातक स्तर पेपर लीक में गिरफ्तार तीन आरोपी, आयोग की ओर से गत वर्ष आयोजित इस परीक्षा में सफल होकर ही नौकरी पर लगे थे। इसी परीक्षा में पास कुछ और युवाओं पर भी पेपर आउट के जरिए ही पास होने संदेह है, जो अभी विभिन्न जिलों में नौकरी कर रहे हैं। डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद भी अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया। स्नातक स्तरीय लीक मामले में गिरफ्तार दो और युवा गत वर्ष लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित अपर निजी सचिव परीक्षा से पास आउट होकर आए थे। इनके तार भी नकल माफिया से जुड़े होने से इस परीक्षा पर भी सवाल उठ रहा है। सचिवालय में कार्यरत कुछ एपीएस की कार्यप्रणाली पर संदेह भी जताया जा रहा है। लेकिन इस मामले में तो अभी जांच की भी पहल नहीं की गई है।