दून में हाई अलर्ट, कड़ी चेकिंग शुरू, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद देहरादून में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। Strict checking begins in Dehradun सभी चेकपोस्टों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और आंतरिक मार्गों पर वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच हुई। डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और मॉल में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने कुल 4902 वाहनों और 7797 लोगों को चेक कर संदिग्धों से पूछताछ की। नियम उल्लंघन पर तत्काल चालान और कड़ी कार्रवाई की गई।