बर्ड फ्लू को लेकर नैनीताल जू में हाईअलर्ट, वन्य जीवों की निगरानी तेज

Spread the love

नैनीताल चिड़ियाघर में इन दिनों बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। Bird Flu Alert In Nainital केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार चिड़ियाघर प्रशासन ने एहतियातन कई कड़े कदम उठाए हैं, ताकि पक्षियों और अन्य प्राणियों को इस संक्रामक रोग से सुरक्षित रखा जा सके। कार्बेट प्रबंधन ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कार्बेट टाइगर रिजर्व में 260 बाघ समेत शेड्यूल वन के काफी वन्यजीव हैं। ढेला में रेस्क्यू सेंटर भी है, यहां पर प्रदेश में रेस्क्यू किए गए बाघ, तेंदुओं को रखा जाता है।

निदेशक साकेत बडोला कहते हैं बर्ड फ्लू का कोई प्रकरण नहीं मिला है पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीवों के करीब जाने वाले वन कर्मियों को पीपी किट पहनने को निर्देश दिया गया है। परिसर में संक्रमण नहीं पहुंचे, इसके लिए भी प्रबंधन किए गए हैं। वन्यजीवों को दिए जाने वाले भोजन में सावधानी बरतने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। सीटीआर में कोई भी वन्यजीव बीमार जैसा दिखता है, तो उसकी भी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं।