उत्तराखंड: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में होली को लेकर हाईअलर्ट, सभी फिल्ड कर्मियों की छुट्टियां निरस्त

Share

Jim Corbett National Park: बीते वर्षों में त्योहारों के दौरान वन क्षेत्रों में अवैध पातन और अवैध शिकार की घटनाएं सामने आई हैं। होली जश्न के दौरान शिकारियों और कई कुख्यात गिरोहों के अतिसंवेदनशील दक्षिणी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र से घुसने की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए विभाग के फील्ड कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। केवल अपरिहार्य स्थिति में ही छुट्टी स्वीकृत की जाएगी। इसके साथ ही वन मुख्यालय ने राज्य की सीमाओं पर गहन चौकसी के निर्देश दिए हैं। चिंता इस बात की है कि जश्न के माहौल के बीच शिकारी या तस्कर जंगलों में ना आ धमकें। जिसके चलते किसी भी वन क्षेत्राधिकारी को बिना अनुमति के अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

होली वाले दिन आठ मार्च को टाइगर सफारी पर सुबह से लेकर दोपहर तक रोक रहेगी। इस दौरान सुबह के सत्र में पार्क के सभी गेट को पर्यटकों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। कॉर्बेट के सभी कर्मचारी 10 मार्च को होली मनाएंगे। यह फैसला कॉर्बेट प्रशासन ने होली के त्योहार को देखते हुए पार्क की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। पार्क प्रशासन का कहना है कि होली के हुड़दंग को देखते हुए वन्य जीव तस्कर अपनी नजर पार्क में गड़ाए रखते हैं। वहीं, बिजरानी, झिरना, ढेला, कालागढ़ और धनगढ़ी आदि सीमाओं पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। कॉर्बेट नेशनल पार्क में एसओजी और एसटीएफ की टीमें भी सीमाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही कॉर्बेट पार्क की सीमाओं पर आने जाने वालों की जांच भी की जा रही है। वहीं कॉर्बेट पार्क की उत्तर प्रदेश से लगती जो सीमाएं हैं, उन पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है।