रुड़की: शराब के नशे में धुत्त युवकों को विधायक के काफिले को ओवर टेक करना और फिर काफिले में शामिल एक कार को टक्कर मारना भारी पड़ गया। गुरुवार की देर रात खानपुर विधायक उमेश कुमार का काफिला रुड़की के मोहनपुरा से गंग नहर किनारे अपने कैंप कार्यालय की तरफ आ रहा था। मोहनपुरा पार करने के बाद जैसे उनका काफिला ओवरब्रिज पर पहुंचा तो पीछे की तरफ से आ रही एक सफारी कार ने गलत तरीके से ओवरटेक किया। इस दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी से मामूली सी साइड भी लग गई। उमेश कुमार के समर्थकों ने गाड़ी का काफी दूर तक पीछा किया। उन्होंने उसे गणेशपुर पुल के पास रोक लिया। इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ।
विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि यह लोग उनकी कार को टक्कर मारकर उन पर हमला करने का प्रयास कर रहे थे। सफारी सवार, टिकोला ओर झबरेड़ा के रहने वाले थे। युवक शराब के नशे में थे। युवको ने माफी मांग ली। युवक शराब के नशे में थे। बाद में विधायक ने अपने समर्थकों को समझा-बुझाकर सफारी सवार युवकों को जाने दिया। सफारी सवार, टिकोला ओर झबरेड़ा के रहने वाले थे। युवक शराब के नशे में थे। युवको ने माफी मांग ली। युवक शराब के नशे में थे। बाद में विधायक ने अपने समर्थकों को समझा-बुझाकर सफारी सवार युवकों को जाने दिया।