हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, सड़क दुर्घटना में व्यापारी की दर्दनाक मौत

Spread the love

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब नैनीताल जिले से हादसे की खबर आ रही है। देर रात बरेली रोड पर सड़क हादसे में हल्दूचौड़ निवासी एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। Road Accident In Haldwani हाईवे पर बने कट के सामने से गुजरने के दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाने वाले दीपक जोशी (उम्र 40 वर्ष) बीती रात 10 बजे हल्दूचौड़ बाजार से मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी सड़क पार करते समय हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एसबीआई के सामने कट के ठीक सामने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते दीपक जोशी बुरी तरह घायल हो गया हो गया, जिसे आसपास के लोग तुरंत एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। दीपक अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र समेत परिवार छोड़ गया है, दीपक की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया।