Car Accident in Laksar: खानपुर से लक्सर की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। युवकों की मौत की खबर के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे में कमल और सत्यवान नाम के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार तड़के 3:45 बजे हुआ। सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची। गाड़ी में फंसे हुए दो घायलों को बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल ले जाने के लिए तुरंत 108 एंबुलेंस पर सूचना दी गई। एंबुलेंस के जरिए दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कमल और सत्यवान दोनों मृतक खानपुर थाना क्षेत्र के माडाबेला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। संजय और मुकेश नाम के घायल दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रथम दृष्टया तेज गति और नींद की झपकी आना हादसे का मुख्य कारण सामने आ रहा है।