उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को कुचला, हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में बच्चे की दवा लेने अपनी मां और भतीजे के साथ काशीपुर आ रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।

Share

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में ट्रैक्टर-टॉली की चपेट में आने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Udham Singh Nagar Accident News आक्रोशित ग्रामीणों ने ने सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में हंगामा कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी मालधन तुमड़िया डैम निवासी बग्गा सिंह (36) पुत्र बंता सिंह अपने भतीजे शिव सिंह (13) पुत्र हरकेश सिंह को दवा दिलाने के लिए मां प्रीतो कौर (69) के साथ काशीपुर स्थित निजी अस्पताल जा रहे थे।

बुधवार रात गढ़ीनेगी स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक ने बाइक को चपेट में ले लिया। तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक भाग गया। बताया गया है कि हरकेश सिंह लकवा ग्रस्त है और उसका इकलौता बेटा शिव सिंह कई दिन से बीमार था। जिस कारण शिव सिंह के चाचा और दादी उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से रफूचक्कर हो गया है। पुलिस विभाग की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों का हादसे के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।