उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। Pauri Garhwal Bolero Accident मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है। पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी अचानक बारिश के बीच पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। जिसकी चपेट में सवारियों से भरा बोलेरो वाहन आ गया। इससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में वाहन में अंदर बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। पत्थर की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह से पिचक गया। जबकि, अंदर बैठे सवारी भी बुरी तरह से कुचल गए। जिसके चलते 2 लोगों ने अंदर ही दम तोड़ दिया।