केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से उत्तराखंड दौरे पर हैं। Amit Shah Uttarakhand visit इसी कड़ी में अमित शाह देहरादून पहुंचे। जहां उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत अन्य मंत्रियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया। शाह का एक महीने के अंदर यह दूसरी बार उत्तराखंड का दौरा है। वह खास कार्यक्रम से यहां पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आइटीबीपी परिसर स्थित विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। वह आज (शुक्रवार) को सीमाद्वार स्थित आइटीबीपी परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वह गढ़ी कैंट स्थित हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर वहां से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पहले से चाक चौबंद कर ली गई है। बता दें कि बीती 7 और 8 अक्टूबर को भी अमित शाह उत्तराखंड दौरेपर आए थे। जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक की थी। साथ ही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया था। अब एक बार फिर से यानी एक महीने के अंतराल पर गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे हैं। जिसके सियासी हलकों में हलचल मची हुई है। क्योंकि, अब लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में उनका दौरा काफी अहम माना जा रहा है।