Hopes of the villagers of Batoli have risen, DM Savin Bansal has won everyone’s heart | Uttarakhand News |

Share

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के साहस, सादगी और विजन ने सभी का दिल जीत लिया है। जिलाधिकारी सरकारी अमले और क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के साथ गुरु पूर्णिमा के दिन सहसपुर विकासखंड के दुर्गम गांव बटोली पहुंचे। Hopes of the villagers of Batoli जहाँ पर पुल ना होने की वजह से आम जनता को हो रही परेशानी को उत्तराखंड न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाने का काम किया था। जिसके बाद गांव तक पहुंचाने के लिए सरकारी अमले को विकराल रूप ले चुकी गहरी खाई पार करनी थी। जिसकी अगवाई स्वयं जिलाधिकारी सविन बंसल ने की। फिर करीब डेढ़ किलोमीटर की दुर्गम चढ़ाई तय कर वे सरकारी अमले को पीछे छोड़ सबसे पहले प्रभावित गांव पहुंचे। ऐसा कर उन्होंने एसी कमरे में बैठे अधिकारियों को भी संदेश देने का कार्य किया। गांव पहुंचने पर जिलाधिकारी का उत्साहित ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि यह बेहद सुखद है कि ग्रामीण विस्थापन नहीं चाहते।

ऐसे में गांव में ही मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पूरी बरसात ग्रामीणों की सुविधा के लिए मार्ग की मरम्मत के लिए 24 घंटे मजदूर उपलब्ध रहेंगे। शेरु खाले पर झूला पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो ग्रामीण किराए पर सुगम और सुरक्षित स्थान पर रहना चाहते हैं, उन्हें प्रति माह ₹4000 किराया आगामी तीन माह तक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर अस्थाई हेलीपैड का निर्माण भी कराया जाएगा, ताकि विषम परिस्थिति होने पर हेली एंबुलेंस की मदद से किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचा जा सके। गांव पहुंचकर लोगों की समस्या सुनने पर क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भी जिलाधिकारी का आभार जताया है। बता दें कि ग्रामीण पिछले कई साल से गहरी खाई और खाले को पार कर गांव से आना जाना करते हैं। इस साल खाई और भी भयावह हो चुकी है जिस कारण ग्रामीणों का गांव तक पहुंचाना और गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर है। जिलाधिकारी के दौरे के बाद ग्रामीणों को राहत मिली है।