उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। अब सड़क हादसे की खबर पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से आ रही है। Pauri Garhwal Scooty Accident जहां ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गोवा बीच के पास मंगलवार को स्कूटी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोट आई। पुलिस की मदद से उसे बेस अस्पताल पहुंचा गयाा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कलियासौड़ पुलिस चौकी प्रभारी विजय सैलानी ने बताया कि घटना श्रीनगर और धारी देवी के बीच गोवा बीच के पास हुई घटना में मृतक युवक की पहचान पवन (26), पुत्र आलम सिंह निवासी फलासी, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। युवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच के पास स्कूटी और ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।