राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है। Road Accident In Ramnagar मगर कुछ लोग तेज रफ्तार से अपना और दूसरों का बड़ा नुकसान कर देते है। नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बाइक और कैंटर की जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले का रहना वाला 34 साल का अजय नेगी ढिकुली क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में काम करता था। रविवार देर रात को अजय नेगी अपने साथी खेमानंद 24 वर्षीय निवासी बेतालघाट के साथ बाइक से रामनगर आ रहा था।
इसी बीच ढिकुली के पास उनकी बाइक की भिड़ंत कैंटर वाहन से हो गई। इस हादसे में बाइक सवार अजय और खेमानंद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय नेगी को मृत घोषित कर दिया। वहीं खेमानंद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हायर सेंटर ले जाते समय खेमानंद ने भी बीच रास्ते में दम तोड़ दिया था। रामनगर कोतवाल ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।