नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, देर रात गहरी खाई में गिरा वाहन, 8 लोगों की मौत

नैनीताल जिले में स्थित बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट क्षेत्र में देर रात एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में पूर्व के हादसों में कई लोग अकाल मौत के गाल में समा गए चुके हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों का मुख्य कारण बनते हैं। आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही हैं। नैनीताल जिले में स्थित बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट क्षेत्र में देर रात एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत हो गई। वाहन में 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में ज्यादातर नेपाली श्रमिक हैं। सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर के साथ 10 नेपाली मजदूर रामनगर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रास्ते में ही ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। देर रात वाहन गिरने की आवाज सुनकर लोग आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बताया गया कि वाहन (UK04-CC-0495) ऊँचाकोट से महेंद्रनगर, नेपाल की ओर जा रहा था, जिसमें 10 लोग सवार थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए SDRF टीम द्वारा घटना में मृत 08 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया व 02 अन्य घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों का विवरण

  • छोटू चौधरी उर्फ जनल
  • शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी

मृतको के नाम

  • विशराम चौधरी, 50 वर्ष
  • अंतराम चौधरी, 40 वर्ष
  • गोपाल बसनियत, 60 वर्ष
  • उदयराम चौधरी, 55 वर्ष
  • विनोद चौधरी, 30 वर्ष
  • तिलक चौधरी, 45 वर्ष
  • धीरज चौधरी, 45 वर्ष
  • चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल।