पौड़ी जिले में भीषण सड़क हादसा! स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन खाई में गिरी; एक की मौत, 8 घायल

Spread the love

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर पौड़ी जिले से आ रही है। Pouri Road Accident जहां पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सात बच्चे समेत 9 लोग सवार थे। सभी घायल है। जानकारी के अनुसार, हादसा भिताई के पास करीब ढाई बजे हुआ। बच्चे निजी स्कूल भगत राम न्यू मॉर्डन के बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने बच्चो को निकाल कर अपने वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। जैसे ही घायलों को अस्पताल लाया गया, वहां शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बच्चों का हाल जानने के लिए व्याकुल नजर आए। फिलहाल चिकित्सकों की टीम द्वारा घायलों की जांच की जा रही है। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई थी। इसीलिए डॉक्टरों ने चार लोगों को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स रेफर किया।