उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आया है। Teehri road accident इस बीच घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद जहां गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर यह कार जा रही थीं, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घायलों को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी ले जाया गया। रास्ते में दो की मौत हो गई। पिलखी अस्पताल के प्रभारी डॉ. आशीष ने बताया कि एक घायल का उपचार किया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। दोनों मृतक सगे भाई हैं।