उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है। Uttarkashi Road Accident उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के सांकरी जखोल मोटरमार्ग पर गुरुवार देर शाम बोलेरो कैम्पर वाहन खाई में गिर गया। हादसे के वक्त वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, शाम को एक यूटिलिटी नैटवाड़ से जखोल जा रही थी। फफराला खड्ड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। घटना में दूणी गांव के पूर्व प्रधान उरी लाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में होरु लाल निवासी दोणी थाना मोरी की घटना स्थल पर मौत हो गईं। बारिश, बर्फबारी व अंधेरा होने के कारण एसडीआएफ और पुलिस को रेसक्यू कार्य करने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।