केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी बोलेरो, 14 यात्री थे सवार

केदारनाथ धाम दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खाई में गिर गई। वाहन में कुल 14 सवारी थी, इनमें से 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

Share

गौरीकुंड में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बोलेरो वाहन राजमार्ग से गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गया। Kedarnath Gaurikund Road Accident वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. एक व्यक्ति का रेस्क्यू जारी है। घटना में गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं वाहन में यूपी, कोलकाता, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के यात्री सवार थे बताए जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से एक किलोमीटर पीछे एक बोलेरो वाहन सड़क से नीचे गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गया। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के साथ मेडिकल टीम मौके ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड के समीप महिंद्रा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं बचाव कार्यों में जुटी रही। बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे, जिसमें से 13 को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जबकि एक की यात्री की तलाश अभी जारी है। सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।