राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है, मगर कुछ लोग बाज नहीं आ रही है है। Mussoorie Jharipani Road Accident इस बीच मसूरी-झड़ीपानी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार एक मात्र व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल को पुलिस ने हॉस्पिटल भिजवाया है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया कार का ओवर स्पीड होना है।
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और उप जिला अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को निकालकर तत्काल उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। मसूरी कोतवाल संतोष सिंह कंवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार की स्पीड ज्यादा रही होगी। जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई होगी। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।