उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 28 यात्री सवार थे। 26 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ के जवानों को राहत बचाव कार्य पर लगाया गया है। यह सभी लोग चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी देहरादून पहुंचे।
हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 घायलों को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। सीएम चौहान घायल श्रद्धालुओं को देखने के लिए देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। इलाज के संबंध में डॉक्टर्स से भी चर्चा की। बस UK04 1541 हरिद्वार से चली थी जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 30 यात्री सवार थे। ये सभी 28 यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के निवासी थे।
बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के साथ शिवराज सिंह चौहान सोमवार की सुबह 8 बजे घटनास्थल के लिए रवाना होंगे। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गईं। आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।