उत्तराखंड में 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट और ठेके, उमड़ा सैलानियों का सैलाब

Share

Dehradun: उत्तराखंड में नए साल के जश्न के लिए देश और विदेश से आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसे देखते हुए हिमाचल के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। 30 दिसंबर 2022 से लेकर 2 जनवरी 2023 तक सभी रेस्टोरेंट और होटल 24 घंटे खुले रहेंगे। वही, 24 घंटे शराब की दुकानें भी खुली रहेंगी। पर्यटकों के भारी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

दरअसल, बता दें कि थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। अभी से ही एडवांस में होटल और रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है। इसी बीच शराब की दुकानों को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। इसके तहत प्रदेश में अगले 4 दिनों तक शराब की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट्स भी खुले रहेंगे।