House collapsed due to rain in Mussoorie, six people narrowly escaped, panic due to landslide

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मसूरी में बुधवार देर शाम शहर के पेट्रोल पंप के पास भारी बारिश के चलते एक मकान का पुश्ता अचानक भरभरा कर गिर गया। देखते ही देखते पूरा मकान जमींदोज हो गया। House collapsed due to rain in Mussoorie हादसे के समय घर में छह लोग मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि, घर के अंदर रखा सारा सामान मलबे के नीचे दब गया और पूरी तरह से नष्ट हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी अब अपने घरों को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर मकान में मौजूद लोग थोड़ी भी देर करते, तो यह हादसा एक बड़ी जनहानि में बदल सकती थी।