घमंड में चूर यूट्यूबर की इतनी ज़ुर्रत? कहा- “मेरी वजह से है हल्द्वानी-उत्तराखंड की पहचान”

Share

हल्द्वानी: सफलता केवल ऊपर जाना नहीं मगर ऊपर रहकर भी जमीन से जुड़े रहने को कहते हैं। हल्द्वानी निवासी भारत के सबसे बड़े व्लॉगर सौरव जोशी आज की तारीख में खूब सफल हैं मगर उनके एक बयान ने हल्द्वानी और पूरे उत्तराखंड में माहौल गरम कर दिया है। सौरव जोशी का कहना है कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनसे है। इससे पहले उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था। आपको बता दें की अब हमारे हल्द्वानी के वलॉगर भैया की ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग जमकर सौरव जोशी की खबर ले रहे हैं।

सौरभ जोशी के इस बयान के बाद अब पहाड़ के लोगों मे आक्रोश है। लोगों ने सौरव जोशी के इस हरकत की निंदा करते हुए कहा है उत्तराखंड देवभूमि है। राज्य आंदोलनकारियों के शहादत के बदौलत उत्तराखंड की पहचान हुई है। उत्तराखंड में चारधाम के साथ-साथ यहां मानस और केदारखंड है। उत्तराखंड ऋषि मुनियों की तपोस्थली रह चुकी है। उत्तराखंड की पहचान वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, हेमवती नंदन बहुगुणा, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, सुमित्रानंदन पंत, सीडीएस बिपिन रावत जैसे क‌ई प्रभावशाली व्यक्तित्वों के कारण हुई है।

लोगों का कहना है कि एक छोटा सा यूट्यूबर जो उम्र से परिपक्व नहीं है। वह उत्तराखंड और हल्द्वानी को अपने यूट्यूब से पहचान दिलाने की बात कर रहा है। इससे निंदनीय और क्या हो सकता है? जिस शहर में वह रह रहा है, उस शहर को खुद से पहचान दिलाने की बात करना किसी मूर्खता से कम नहीं है। हल्द्वानी का अपना गौरवशाली इतिहास है। ब्रिटिश शासन के समय से हल्द्वानी बसा हुआ है। ऐसे में एक यूट्यूब पर द्वारा यह दर्शना बेहद अपमानजनक है।