Udham Singh Nagar Crime News: उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में एक पिता पर अपनी ही 13 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गर्भवती होने पर घर वालों को बच्ची के पिता की शर्मनाक हरकत का पता चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाजपुर क्षेत्र का एक व्यक्ति अपनी मां और बेटी के साथ उत्तराखंड के बॉर्डर स्थित यूपी क्षेत्र में एक फार्म में नौकरी करता था। उसकी पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही नाबालिग अपने चाचा के घर बाजपुर आई थी। चाचा के घर में जब परिजनों ने नाबालिग से उसके पेट में हो रही सूजन के बारे में पूछा तो किशोरी ने जो खुलासा किया उससे सभी लोगों के होश उड़ गए। नाबालिग ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। जिस पर उसके चाचा ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।