अग्निपथ योजना लॉन्च होने के बाद अग्निवीरों की भर्तियां हो गई हैं। Agniveer का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग सेंटर पर पहुंच चुका है। रक्षा विभाग के पब्लिक रिलेशन ऑफिस, लखनऊ की ओर से एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में अग्निवीर फील्ड में ट्रेनिंग करते नजर आ रहे है। यह वीडियो कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत का बताया गया है। Agniveer Bharti Rally में सेलेक्ट होने के बाद 796 कैंडिडेट्स Kumaon Regimental Center गए हैं। पीआरओ लखनऊ की ओर से शेयर किए इस वीडियो में अग्निवीर हाथ में बंदूक लिए ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।
796 newly inducted Agniveers are undergoing rigorous training at Kumaon Regimental Centre, Ranikhet, #Uttarakhand pic.twitter.com/HdDepccMZe
— PRO Defence Lucknow (@ProDefLko) January 10, 2023
बता दें कि सेना में भर्ती के लिए इस साल ही अग्निपथ योजना लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत 4 साल के लिए अग्निवीरों की भर्तियां की जाएंगी। अग्निवीरों की भर्ती के लिए जून में प्रक्रिया शुरू हुई थी। Agniveer Rally के बाद अलग-अलग सेंटर पर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को भेजा गया है। यह ट्रेंनिंग 6 महीने की होगी। ट्रेनिंग में अग्निवीरों को कुशल तकनीकी प्रशिक्षण, खेल, हथियार संचालन का अभ्यास कराया जा रहा है। Agniveer Training में जवानों को सेना से जुड़ी बेसिक जानकारी दी जाती है और युद्ध से जुड़ी रणनीतियों की बारीकियां सिखाई जाती हैं। यहीं पर उन्हें देश के संविधान के बारे में भी बताया जाता है, ताकि ये बेहतरीन सैनिक के साथ-साथ देश के अच्छे नागरिक की भूमिका भी निभा सकें।