उत्तराखंड: कैसे हो रही है अग्निवीरों की ट्रेनिंग? सेना ने शेयर किया Video

Share

अग्निपथ योजना लॉन्च होने के बाद अग्निवीरों की भर्तियां हो गई हैं। Agniveer का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग सेंटर पर पहुंच चुका है। रक्षा विभाग के पब्लिक रिलेशन ऑफिस, लखनऊ की ओर से एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में अग्निवीर फील्ड में ट्रेनिंग करते नजर आ रहे है। यह वीडियो कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत का बताया गया है। Agniveer Bharti Rally में सेलेक्ट होने के बाद 796 कैंडिडेट्स Kumaon Regimental Center गए हैं। पीआरओ लखनऊ की ओर से शेयर किए इस वीडियो में अग्निवीर हाथ में बंदूक लिए ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सेना में भर्ती के लिए इस साल ही अग्निपथ योजना लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत 4 साल के लिए अग्निवीरों की भर्तियां की जाएंगी। अग्निवीरों की भर्ती के लिए जून में प्रक्रिया शुरू हुई थी। Agniveer Rally के बाद अलग-अलग सेंटर पर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को भेजा गया है। यह ट्रेंनिंग 6 महीने की होगी। ट्रेनिंग में अग्निवीरों को कुशल तकनीकी प्रशिक्षण, खेल, हथियार संचालन का अभ्यास कराया जा रहा है। Agniveer Training में जवानों को सेना से जुड़ी बेसिक जानकारी दी जाती है और युद्ध से जुड़ी रणनीतियों की बारीकियां सिखाई जाती हैं। यहीं पर उन्हें देश के संविधान के बारे में भी बताया जाता है, ताकि ये बेहतरीन सैनिक के साथ-साथ देश के अच्छे नागरिक की भूमिका भी निभा सकें।