कैसे भरेंगे सड़को के गड्ढे,अधिकारी छुट्टियों से लौटगे तब..प्रमुख सचिव की डेडलाइन आ रही है पास

Spread the love

देहरादून: सरकारी अधिकारी दीपावली की छुट्टी में मस्त है। छुट्टी के बाद अधिकारी आज शुक्रवार से आफिस लौटना शुरू होंगे। इसके बाद ही सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू होगा यह भी महत्वपूर्ण है कि अभी तक गड्ढों को नहीं भरा गया है। सरकारी अधिकारी दीपावली की छुट्टी मना रहे है। राज्य के प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी आर के सुधांशु के निर्देश है कि 30 अक्टूबर तक हर हाल में सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। इसके लिए तीन सौ करोड़ रुपए की व्यवस्था भी की गई है। प्रमुख सचिव की डेडलाइन पास आ गई है। परन्तु हालत यह है की अभी तक सड़कों के गड्ढे भरने का काम न तो नगर निगम ने आरम्भ किया है न ही पीडब्ल्यूडी ने।

दोनों बड़े विभाग है जिनकी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। शहर मे अधिकांश सड़के नगर निगम की है। जिनको गड्ढा मुक्त करने की दिशा में अभी तक कोई कदम नगर निगम के अधिकारियों ने नहीं उठाए है। बारिश के बाद शहर की अधिकांश सड़कों में गड्ढे बन गए हैं। उन पर चलना भी दुश्वार है। अब नगर निगम के पास त्योहार बीतने के बाद थोड़ा-सा समय शेष बचा है। अब देखना यह है कि प्रमुख सचिव द्वारा दी गई डेडलाइन के मुताबिक नगर निगम सड़कों के गड्ढे भर पाता है या फिर नहीं ? इसी प्रकार से पीडब्ल्यूडी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम अभी तक शूरू नहीं किया है। पीडब्ल्यूडी की सड़कों की हालत बेहद खराब है। ज्यादातर सड़कें खराब होने के कारण लोगों को परेशानी तो हो रही है। साथ ही लोग को दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि राज्य के प्रमुख सचिव ने जो डेडलाइन 30 अक्टूबर की दी है उससे पहले ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में कामयाब होते हैं या नहीं यह वक्त ही बताएगा।