उत्तराखंड में इंसानियत हुई शर्मसार, यहाँ नवजात भ्रूण को कुत्तों ने नोंच नोंच कर खाया

बागेश्वर के नदीगांव पैदल मार्ग पर नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है। भ्रूण के आधे हिस्से को कुत्तों ने खा लिया था।

Share

बागेश्वर के नदीगांव पैदल मार्ग पर नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है। भ्रूण के आधे हिस्से को कुत्तों ने खा लिया था। Newborn fetus torn apart by dogs घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लिया। बता दें कि बागेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदीगांव पैदल रास्ते पर एक नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के शोर करने पर कुत्ते भ्रूण को बीच रास्ते में छोड़ गए थे। प्रत्यदर्शियों के अनुसार नवजात भ्रूण के पीछे का हिस्सा कुत्तों ने खा लिया था। वहीं, कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि नदीगांव पैदल रास्ते पर एक नवजात का भ्रूण कुत्ते खा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि भ्रूण करीब पांच महीने का है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।