मसूरी में फंसे सैकड़ों पर्यटक रस्सियों के सहारे कर रहे नदी पार | Dehradun | Uttarakhand News

Share

राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में मंगलवार को बारिश के कारण भीषण आपदा के चलते देहरादून से आने जाने वाले कई रास्ते बाधित हुए हैं मसूरी देहरादून राजमार्ग भी शामिल है जहां पूरे रास्ते में कई जगह रास्ता टूटने की वजह से आवाजाही बंद है जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में पर्यटक मसूरी में फंसे हुए हैं। tourists stranded in Mussoorie after bridge collapse हालांकि प्रशासन रास्तों को ठीक करने में लगा हुआ है लेकिन कई पर्यटक ऐसे हैं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर रास्ता पार करते हुए नजर आ रहे हैं। राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को बारिश भयंकर तबाही मचाई है जिसके चलते राजधानी के चारों तरफ कई पुल और रास्तों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते दिल्ली-देहरादून और देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने दो पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि देहरादून से मसूरी जाने वाला मार्ग भी पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद है जिसके कारण मसूरी में सैकड़ो की संख्या में पर्यटक फंस गए हैं जिनको निकालना के लिए प्रशासन की टीम रास्तों को दुरुस्त करने में लगी हुई है और क्षतिग्रस्त पुल की जगह वेली ब्रिज बनाने का कार्य किया जा रहा है हालांकि रास्ता कब तक सुचारू हो पायेगा इसको लेकर कोई सटीक जवाब नहीं है यही कारण है कि घर लौटने की जल्दी में कई पर्यटक ऐसे हैं जो पैदल सफर करके कठिन रास्तों को पार कर रहे हैं और अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। वापस लौट रहे पर्यटकों का कहना है कि कुछ दिन पहले वह मसूरी आए थे लेकिन जब उन्हें वापस लौटना था तो काफी बारिश थी जिससे कारण रास्ते टूट गए थे इसीलिए वह मसूरी में ही फंस गए और अब वापस लौट रहे हैं।