झटका! उत्तराखंड कांग्रेस दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए प्रदेश सचिव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता…

Share

देहरादून: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड में कांग्रेस के बड़े नेताओं का हाथ से मोहभंग और कमल से गठबंधन का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय खटीमा दौरे पर हैं। अपने दौर के दूसरे दिन सीएम धामी ने खटीमा में कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण ठाकुर के साथ प्रदेश संगठन सचिव राम पांडे और महेंद्र ठाकुर को माला पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति और नीति से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ने की बात कही। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी परिवार में शामिल पर होने पर सभी कांग्रेसी नेताओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे में सभी लोगों का बीजेपी परिवार में वो स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी की देश के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का नतीजा है कि अन्य पार्टी और विचारधारा के लोग भी लगातार भाजपा का दामन थाम रहे हैं। पार्टी की वरिष्ठ नेताओं का साथ छोड़ना साफ जाहिर करता है की कांग्रेस पार्टी दिन ब दिन पार्टी कमज़ोर होती जा रही है। पार्टी में गुटबाज़ी और सम्मान न मिलने का आरोप लगा कर नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं।