काशीपुर में बिना अनुमति निकला ‘I love Muhammad’ का जुलूस ! | Uttarakhand News | Kashipur News

Spread the love

जनपद उधम सिंह नगर के  काशीपुर का माहौल देर रात अचानक बिगड़ने लगा, बिना अनुमति निकले जुलूस ने हालात को बेकाबू कर दिया। Stone Pelting During A Procession पथराव, तोड़फोड़ और हंगामा भी हुआ, लेकिन इसी बीच पुलिस ने ऐसा एक्शन लिया कि हालात चंद मिनटों में काबू में आ गए। बड़ा सवाल यह कि आखिर कैसे? काशीपुर के अलीखान इलाके में आज कुछ लोगों ने अचानक ‘I Love मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर जुलूस निकाल दिया। न प्रशासन से कोई अनुमति थी, न पुलिस को  जानकारी। भीड़ बढ़ी और बवाल शुरू हो गया। पथराव हुआ, पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई।

लेकिन इस पूरे मामले में सबसे अहम बात रही— पुलिस का तत्पर एक्शन। जैसे ही सूचना मिली, जिले के पुलिस मुखिया के निर्देशों पर एसपी सिटी अभय सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से हालात पर काबू पा लिया। भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटों में सिचुएशन कंट्रोल कर ली गई। पुलिस की इस तेज़ी का नतीजा यह रहा कि न तो शहर में कोई बड़ी जनहानि हुई, न ही उद्योग-व्यापार पर असर पड़ा। पुलिस ने साफ कर दिया— यह उत्तराखंड है, यहां कानून का राज है। किसी को भी गुंडाराज करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।तो साफ है… आज काशीपुर को दंगे की आग में झोंकने की कोशिश जरूर हुई… लेकिन पुलिस की सजगता और एसपी सिटी अभय सिंह की सूझबूझ ने शहर को बचा लिया।