उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी की फेसबुक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। जिससे शासन स्तर तक हड़कंप मचा हुआ है। IAS Dhiraj Garbyal Facebook post goes viral राज्य सरकार में सचिव पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धीराज गर्ब्याल की सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है, लेकिन तब तक वह कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुकी थी और अब इसका स्क्रीनशॉट हर ओर घूम रहा है। ‘अरे कुमाऊँ के youtuber खड़ी बाज़ार के अलावा बहुत काम जोड़ना भूल गया। वीडियो देख के जोड़ लेना। संस्कृति, स्थापत्य कला का संरक्षण क्या होता है ना तू समझ पाएगा और ना ही तेरा जोड़ीदार गढ़वाल का शकुनि पांडे ! दोनों वीडियो देख के और मिलके इन कामों में प्रेस कांफ्रेंस करवाते रहना।’
इस पोस्ट के वायरल होते ही सभी ने अपने हिसाब से मायने निकाले है। जहां कुछ लोग इस पोस्ट को महाविस्फोट बता रहे है। वहां, कोई पोस्ट में यूट्यूबर और शकुनि पांडे के बारे में पूछ रहा है। आईएएस अधिकारी धीराज गर्ब्याल पौड़ी,नैनीताल व हरिद्वार के डीएम रहे। नैनीताल में पहाड़ी शैली में बाजार व विभिन्न स्थलों को विकसित किया। इस बीच हाईकोर्ट में इस कार्यकाल के दौरान विभिन्न कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। जिस पर राज्य सरकार से जबाव मांगा गया है। नैनीताल के बाद आईएएस गर्ब्याल हरिद्वार के डीएम रहे। और 2024 से सचिवालय में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं। इस पोस्ट को भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है। लेकिन जो पोस्ट वायरल हो रही है, उसमें कितनी सत्यता है इसको लेकर हर कोई बच रहा है।