ऋषिकेश घूमने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर! तेज हवा में उड़ी राफ्ट, पर्यटकों की अटकी सांसें

ऋषिकेश में आए आंधी-तूफ़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से आंधी में राफ्ट उड़ गया। ये घटना गंगा किनारे राफ्टिंग के दौरान घटी।

Share

बीते दिनों उत्तराखंड के मौसम में अचानक करवट देखने को मिली। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को आंधी तूफान का सामना करना पड़ा। Rishikesh Ganga Rafting Viral Video इस दौरान ऋषिकेश गंगा किनारे भारी-भारी राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती हुए नजर आई। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान की रफ्तार कितनी तेज रही होगी। अगर लोग सतर्कता नहीं बरतते तो तूफान के कहर की वजह से बड़े हादसे हो सकते थे। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर हरिद्वार और ऋषिकेश में उमड़ी भीड़ के कई वीडियोज सामने आए हैं। अगर आप भी इन जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े समय के लिए प्लान कैंसिल कर लें। अचानक उत्तराखंड में बदले मौसम के बाद आए तूफान का रौद्र रूप हजारों लोगों ने देखा। तूफान के कहर को लेकर पर्यटक भी काफी चिंतित और डरे हुए नजर आए

जिस दौरान तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया उस दौरान सैकड़ो पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे। पर्यटक गंगा किनारे राफ्ट को रोककर प्रकृति का नजारा देख रहे थे, इसी दौरान तूफान ने ऐसा कहर दिखाया कि पर्यटकों की राफ्ट भी तिनके की तरह उड़ती नजर आई। यह नजारा देखकर पर्यटक डर गए। मौसम के मिजाज को लेकर चिंतित नजर आए। हालांकि, गाइड ने पर्यटकों को संभाला और राफ्ट में बैठकर सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। राफ्ट फिर से ना उड़े इसके लिए जल्द से जल्द पर्यटकों को राफ्ट में बैठाया गया। इस प्रकार का नजारा एक जगह नहीं बल्कि दो से तीन जगह देखने को मिला हैm एक स्थान पर तो राफ्ट चंद सेकेंडों तक गंगा के ऊपर आकाश में ही उड़ती हुई दिखाई दी। गनीमत रही की तूफान के शहर से किसी भी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचा।