राजधानी में सुनाई देगी आवाज तो घबराएं नहीं, होने जा रहा 13 लॉन्ग रेंज इमरजेंसी सायरन का उद्घाटन

Share

देहरादून में आज शाम इमरजेंसी सायरन बजेंगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह परीक्षण के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे आवाज सुनकर घबराएं नहीं। Sirens In Dehradun मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार शाम 6 बजे डालनवाला थाने में इन सायरनों का उद्घाटन करेंगे। इन सायरनों की आवाज 8 से 16 किलोमीटर तक सुनाई देगी। शुरुआत में 13 स्थानों पर ये सायरन लगाए गए हैं, जिनमें पटेलनगर, राजपुर, डालनवाला, कैंट, कोतवाली, बसंत विहार, बिंदाल चौकी, लक्खीबाग चौकी, पुलिस लाइन, नेहरू कालोनी, ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन और रायपुर शामिल हैं। इनका ट्रिगर संबंधित थाना-चौकियों और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से होगा।

मुख्यमंत्री शनिवार की सायं 6ः15 बजे डालनवाला थाने में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट कंट्रोल से इन सभी 13 आधुनिक लांग रेंज सायरन का एक साथ उद्घाटन करेंगे। इस दौरान देहरादून सिटी के सभी स्थानों पर एक साथ सायरन की तीखी आवाज सुनाई देगी। सायरन की आवाज से लोगों में पैनिक न हो इसके लिए लोगों को पहले ही इसकी जानकारी दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि शनिवार को सायं 6ः30 बजे दूसरा कार्यक्रम घंटाघर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी के अंतर्गत देहरादून घंटाघर के सौंदर्यीकरण कार्यों और देहरादून क्लेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी व आईएसबीटी में स्थापित 04 आधुनिक हिलांस कैंटीन के साथ ही बाल भिक्षावृत्ति निवारण अंतर्गत बच्चों को भिक्षा से शिक्षा में प्रवेश कार्याे का लोकार्पण करेंगे।