चुनावी बूथ तक पहुंच तो गए चुनाव अधिकारी पर वापस कैसे आएंगे? पंचायत चुनाव की ये कैसी तस्वीर? दो तस्वीरें ऐसे कि एक हेरान करती है, तो दूसरी परेशान करती है। Uttarakhand Panchayat Election 2025 हौसला बेहिसाब ऐरोली की दादी कैसे बनीं लोकतंत्र की मिसाल! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज सम्पन्न हो गई। दो चरणों में ये वोटिंग हुई, सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान कि प्रक्रिया की, प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंडों में हो रहा है मतदान। इस चरण में 5,033 पदों के लिए 14,751 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए, और दूसरा चरण सपन्न हो गया। दोस्तो दूसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,और जिला पंचायत सदस्यों के लिए कुल 5,033 पदों पर हो रहा है मतदान। इसके लिए 4,433 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं, कुल 8,276 मतदान केंद्रों और 10,529 मतदान स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। गैरसैण विकासखंड ऐरोली गाँव की पार्वती देवी बूथ पर पहुँचीं, मतदान किया। इनकी उम्र है 106 साल, कभी बहाना नहीं होती, जब इरादा मजबूत हो तो कुछ भी हो सकता है। अब तस्वीर के जरिए आप समझ सकते हैं… चेहरे कि गहरी झुररियां बताने के लिए न जाने कितने चुनाव में अपने वोट के जरिए लोकतात्रिक यज्ञ में आहुती दी होगी।
शायद अब उतना दिखता भी नहीं होगा, अब खुद चलने फिरने में आप अस्मर्थ हैं, लेकिन आपके जज्बे को सलाम। सहसपुर के दुर्गम गाँव बटोली की है्ं। रविवार शाम की हैं। खतरनाक खाई को पार कर बटोली पहुँची पोलिंग टीम। ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के बटोली गाँव तक पहुँचने में ग्रामीणों ने की थी पोलिंग टीम की मदद शेरू खाले की विशालकाय खाई में बह गया था बटोली गाँव को जाने वाला एकमात्र रास्ता इस गाँव की दुर्दशा का CM धामी ने लिया था संज्ञान जिसके बाद DM देहरादून ने हाल ही में किया था बटोली गाँव का दौरा, लेकिन अब चुनाव है। रास्ता जब हो तब हो, लेकिन वोट और वोटिंग जरूरी है। सोचना तो इस बात को लेकर है कि आज तक जिन इलाकों में वहां के ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद, सड़क, रास्ता नहीं पहुंचा पाए, तो वहां लोकतंत्र के इस पर्व के मायने बदल जाते हैं। लेकिन वोटिंग है तो वोट तो पड़ेगा ही, फिर आम हो या खास सब वोट करने के लिए पहुंचेंगे ही। अब सियासी वोटिंग की तस्वीर में आपको दिखाने जा रहा हूं। अपना वोट, अपने गाँव के तहत अनिल बलूनी ने गांव पहुंच कर वोटिंग की।
आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत अपने मतदान केंद्र पोलिंग बूथ संख्या-23, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खोला, जिला पौड़ी में अपने मताधिकार का उपयोग किया। अनिल बलूनी, सांसद, पौड़ी गढ़वाल। मेरी आप सभी से भी अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर ग्राम स्वराज हेतु लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में सहभागी बने। दूसरे चरण में आज हल्द्वानी कोटाबाग,रामनगर एवं भीमताल विकासखंड में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, गांव की सरकार चुनने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन लगाकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं पहली बार वोट देने पहुंचे मतदाता ने कहा गांव के अंदर स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर होना बहुत जरूरी है वही अन्य मतदाताओं ने कहा गांव में सड़क बिजली, पानी,आवारा जानवर और बंदरों की समस्या मुख्य रूप से है जिस पर चुने हुए जैन प्रतिनिधियों को कम करने की जरूरत है, वहीं प्रशासन द्वारा सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है, अगर बात की जाए तो हल्द्वानी विकासखंड की यहां पर 197 पोलिंग बूथ हैं जहां पर मतदान हो रहा है शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया गतिमान रहेगी।