IG Arun Mohan Joshi reaches Gangotri, assessment of rescue strategy | Uttarakhand News |

Spread the love

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की प्राकृतिक आपदा के परिप्रेक्ष्य में आज पुलिस महानिरीक्षक, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) अरुण मोहन जोशी द्वारा गंगोत्री में पहुंचकर आपदा की परिस्थितियों का स्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया गया। IG Arun Mohan Joshi reaches Gangotri इस दौरान उन्होंने धराली गाँव से रेस्क्यू कर गंगोत्री लाए गए आपदा प्रभावित स्थानीय निवासियों एवं तीर्थयात्रियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, स्वास्थ्य स्थिति एवं आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि धराली क्षेत्र में कई लोगों के आवास पूर्णतः ध्वस्त हो गए थे, जिन्हें आपदा के बाद एसडीआरएफ की टीमों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित गंगोत्री पहुंचाया गया था। साथ ही, ऐसे तीर्थयात्री जो यात्रा के दौरान अचानक आई आपदा के कारण गंगोत्री में फँस गए थे, वे भी राहत व सहयोग की प्रतीक्षा में थे।