देहरादून के इस रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध नशे और जिस्मफरोशी का खेल, 14 लड़कियां पकड़ी, पांच गिरफ्तार

Share

Dehradun News: उत्तराखंड में देह व्यापार से जुड़े गिरोह सक्रिय हैं। इनके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन देह का गंदा धंधा रुक नहीं रहा। वहीं अब प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात एएचटीयू और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 लड़कियों को पकड़ा। इन में पांच लोगों को अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें की मानव-तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले एक्टीविस्ट ज्ञानेन्द्र कुमार को स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस रिजॉर्ट पर होने वाली संदिग्ध परिस्थितियों और संदिग्ध लोगों के आवागमन की सूचना दे रहे थे। इस रिजॉर्ट पर रेव पार्टियों की भी खबरें मिल रही थीं, जिनमें प्रदेश से बाहर के युवक युवतियों द्वारा भारी मात्रा में नशे के प्रयोग एवम् देहव्यापार की भी सूचनायें थीं।

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सोमवार 10 अप्रैल को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को काफी समय से इस तरह के अनैतिक कार्यों की जानकारी मिल रही थी। इसी मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रविवार देर रात होरोवाला के संजीवनी रिजॉर्ट में छापा मारा तो वहां के अलग-अलग कमरों से करीब 15 युवतियां मिलीं, जिनके पास आपत्तिजनक वस्तुएं थी। इन सभी युवतियों को चंडीगढ़ से बुलाया गया था। देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, पुलिस को मौके से 573 ग्राम चरस भी बरामद हुई है, जो यहां रेव पार्टी के लिए लाई गई थी। रिजॉर्ट के रिसेप्शनिस्ट दीपक और उन लड़कियों को लाने वाले ड्राइवर राहुल और रिजॉर्ट में चरस की सप्लाई करने वाले हेमंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अंधेरा का फायदा उठाकर रिजॉर्ट का मालिक अमित गर्ग और उसके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं।