ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में आज सुबह धामी सरकार का बुलडोजर गरजा और सरकारी बाग में बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। सुबह 5:00 से भारी पुलिस बल तैनात हो गई थी। मामला गदरपुर थाने के पास सरकारी बाग में बनी इस अवेध मजार को हटाने के लिए उद्यान विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा था, जिसके बाद पिछले दिनों प्रशासन ने अवैध मजार को हटानें के लिए नोटिस जारी किया था। दो सप्ताह की मोहलत के बावजूद मजार के बारे में किसी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद आज प्रशासन का बुलडोजन इस मजार पर गरजा। राज्य में धामी सरकार अब तक 570 अवैध संरचनाओं को हटा चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साफ कर चुके है कि उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर कब्जा करके लैंड जेहाद का खेल नहीं चलेगा।