देहरादून: IMA की पासिंग आउट परेड… इंडियन आर्मी को आज मिलने जा रहे हैं 288 जांबाज अफसर

Share

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है। सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ। परेड में समीक्षा अधिकारी के रूप में जनरल अमरदीप सिंह भिंडर पहुंचे हैं। परेड शनिवार सुबह 6:40 बजे मार्कर कॉल के साथ शुरू हुई। कंपनी के हवलदार मेजर विवेक कुमार, प्रणव, आर्यन सिंह, हिमांशु कुमार, जयेंद्र सिंह और अनिकेत ने ड्रिल स्क्वायर में अपना-अपना स्थान ग्रहण किया। सुबह 6:45 बजे, एक अग्रिम कॉल के साथ, देश के भावी नेता अपनी छाती पर पैर रखकर परेड के लिए पहुंचे।

आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस साल 150 रेग्युलर और 133 टेक्निकल कोर्स से पासआउट होकर 288 अफसर देश-सेवा के लिए तैयार हैं। जबकि मित्र देशों के 89 कैडेट्स पासआउट होकर अपनी-अपनी सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। एक भव्य समारोह के दौरान कैडेट्स के परिजनों की उपस्थिति में पासिंग आउट परेड की सैरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में 377 जेंटलमैन कैडेट्स पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। दक्षिणी पश्चिमी कमान के जीओसी परेड में सलामी ली। इनमें से 288 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को आज मिलेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश के 50 कैडेट्स पास होकर अफसर बनने जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के 33 कैडेट्स पासआउट हुए। वहीं विदेशी कैडेट्स की बात की जाए तो अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा 43 कैडेट्स पासआउट हुए। जबकि भूटान के 18, तजाकिस्तान के 19, भूटान के 18 कैडेट्स पासआउट हुए। आईएमए से पासआउट होना हर कैडेट का सपना होता ऐसे में शनिवार आज का दिन इन सभी कैडेट्स और इनके परिजनों के लिए यादगार दिन होगा। अकादमी परिसर की सुरक्षा का जिम्मा सेना के जवानों और बाहरी और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा देहरादून पुलिस की है।