धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, जोशीमठ प्रभावितों के भूमि मुआवजा रेट पर हो सकता है फैसला

Share

Dhami Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे सीएम आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल की ये बैठक कई काफी अहम रहने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक में जोशीमठ को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। दरअसल, जोशीमठ में हो रहे भू- धसाव की रिपोर्ट सभी तकनीकी एजेंसियों ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंप दी है। दरअसल, पिछली कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भूमि मुआवजा रेट पर सहमति नहीं बनी थी, ऐसे में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आपदा प्रभावितों के भूमि मुआवजा रेट को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही शासन स्तर पर तैयार किए गए राहत पैकेज पर भी मंत्रिमंडल निर्णय ले सकता है।

इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकता है, क्योंकि बीते काफी लंबे समय से प्रदेश में विधायक निधि नहीं बढ़ाई गई है। बीते विधानसभा सत्र में विधायकों ने विधायक निधि बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। ऐसे में आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले धामी सरकार विधायकों की विधायक निधि बढ़ाए जाने संबंधित निर्णय ले सकती है। यही नहीं सहकारिता विभाग के पैक्स नियमावली के प्रस्ताव के साथ ही सहकारी बैंकों से लोन लेने वाले मृत बकाएदारों के ऋण माफी के लिए कैबिनेट के सम्मुख प्रस्ताव रखा जा सकता है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों का पंजीकरण शुल्क सामान्य किए जाने संबंधी प्रस्ताव, शराब और खनन के संशोधित नियमावली पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है।