देहरादून: भारत में होने जा रहे G20 सम्मेलन की दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखंड में होनी हैं। जिनको लेकर जानकारी प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जानकारी दी। सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखंड में G20 की एंटी करप्शन और अर्बन डेवलपमेंट से जुड़ी दो बैठकें होंगी। उन्होंने बताया प्रदेश में होने वाली इन दो बैठकों से उत्तराखंड को भी लाभ मिलेगा। G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का मौका इस बार भारत को मिला है। G20 की दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखंड में होनी हैं। प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया मई में G-20 की महत्वपूर्ण बैठक ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में होनी है। इसके बाद जून में अर्बन डेवलपमेंट पर भी एक महत्वपूर्ण बैठक उत्तराखंड में प्रस्तावित है।
उत्तराखंड के प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा जी-20 की बैठक के लिए उत्तराखंड को चुनना बेहद ही गौरवमई और बड़ी उपलब्धि का विषय है। उन्होंने कहा वह G20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हैं। उन्होंने कहा मुख्य रूप से जी-20 की दो बैठकें उत्तराखंड में होनी हैं। उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई डेलिगेशन प्रदेश में आता है तो वहां पर और भी कई तरह के विषयों पर चर्चा होती है। जिसका लाभ उत्तराखंड को जरूर मिलेगा। बहुगुणा ने कहा उत्तराखंड में होने वाली इन बैठकों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों एवं सामाजिक पहचान को विदेश तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा। उन्होंने इसे स्थानीय संस्कार, व्यवहार, सभ्यता, प्रबंधन, लोकसंस्कृति के प्रचार-प्रसार का सुनहरा अवसर बताया।