दिनदहाड़े चोरों ने रुद्रपुर-नैनीताल हाईवे पर खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर रखे पैसों से भरे पैकेट पर हाथ साफ़ कर दिया। 8 Lakh Rupees Stolen Rudrapur कार मालिक का कहना है कि गाड़ी के अंदर एक पैकेट में आठ लाख की नकदी रखी हुई थी, जिसको लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची कोतवाली घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कार के मालिक का कहना है कि, रुद्रपुर- नैनीताल हाइवे पर वो थोड़ी देर के लिए कार को खड़ी छोड़कर किसी काम से पास ही के ऑफिस चले गए थे। जब वे अपना काम ख़तम कर वापस गाड़ी के पास लौटे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। कार में अंदर देखा तो, उनकी कार से 8 लाख की नगदी का पैकेट लेकर चोर फरार हो गए थे। उन्होंने पैसों का पैकेट गाड़ी के अंदर अपनी सीट के नीचे रखा हुआ था चोर वहां से उसे उड़ा ले गए।